Virat Kohli also reacts on David Warner's sword celebration throwback video | वनइंडिया हिंदी

2020-04-11 144

David Warner shared a throwback clip of him doing the sword celebration during a shoot. After Ravindra Jadeja Now Virat Kohli has come out with a lovely response. Few days earlier David Warner, he posted the video recalling his commercial stint during the IPL 2019.

डेविड वार्नर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे आइपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी में नजर आ रहे हैं और बल्ले के साथ तलवारबाजी कर रहे हैं। वार्नर भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा की कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं, अब इस पर जडेजा का रिप्लाई आने के बाद अब इस पर भारतीय कप्तान विराट कोहली का भी रिएक्शन आया है।

ViratKohli #DavidWarner #Swordcelebration